पाकिस्तान में पोलियो की मार, पांच शहरों से लिए गए नौ नमूनों में वायरस की हुई पुष्टि
इस्लामाबाद। आर्थिक संकट और महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में अब पोलियो वायरस ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पांच शहरों से लिए गए नौ नमूनों में पोलियो वायरस की पुष्टि हुई है। इस्लामाबाद के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के तहत पोलियो परीक्षण के लिए क्षेत्रीय प्रयोगशाला ने अक्तूबर में टाइप-1 वाइल्ड पोलियो वायरस का पता लगाया था। बता दें कि सिंध प्रांत के कराची से चार, बलूचिस्तान प्रांत के चमन से दो और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर, कोहाट और नौशेरा से एक-एक सैंपल लिये गये हैं। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 2023 में पाकिस्तान में सकारात्मक पर्यावरणीय (सीवेज) नमूनों की कुल संख्या 64 हो गई है। इस बीच, मानव पोलियो मामलों की संख्या चार रहेगी। 2 अक्तूबर को, पाकिस्तान ने 5 वर्ष से कम उम्र के 44 मिलियन बच्चों को टीका लगाने के प्रयास में वर्ष का अपना दूसरा राष्ट्रव्यापी पोलियो विरोधी अभियान शुरू किया। बता दें कि पाकिस्तान के पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में भी यही हाल है, यहां पोलियो के कुछ मामले सामने आए हैं।