मेरठ, (हि.स.)। सरधना थाना क्षेत्र के खिर्वा गांव में गुरुवार की देर रात सपा नेता के घर के बाहर फायरिंग की गई। इसके बाद घर के बाहर तोड़फोड़ कर दी। सपा नेता के भाई ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है । खिर्वा गांव निवासी अब्बास जैदी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव हैं। गुरुवार की देर रात सपा नेता के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। घटना के समय सपा नेता का भाई कुत्ते को खाना डाल रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर वह अपनी जान बचाकर घर के अंदर छिप गया। पहले तो परिजनों ने फायरिंग को आतिशबाजी की आवाज समझा। इस्- के बाद अज्ञात लोगों ने घर के बाहर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। उनके भागने के बाद परिजन घर से बाहर निकले और दीवार में गोली के निशान देखे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर से कई खोखे बरामद किए । सपा नेता के पिता मुस्तफा हुसैन ने सरधना थाने में तहरीर दी। सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।