नाले में मिला युवक का शव, पुलिस ने की मृतक की पहचान
कानपुर, 08 नवम्बर (हि.स.)। बर्रा थाना क्षेत्र स्थित जरौली फेस-दो बीयर शॉप के पास नाले में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला। पुलिस शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सहायक पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि गुजैनी थाना क्षेत्र के रामगोपाल चौराहा निवासी रामअवतार (38) का शव बुधवार की सुबह बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली स्थित नाले में मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराने की कोशिश में जुट गई। हालांकि, इस बीच उनकी पहचान करने वाले एक शख्स ने उनका नाम बता दिया है और उनके परिवार को इस संबंध में खबर दी।
प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अगर परिवार की ओर से कोई शिकायत मिलेगी तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।