पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का व्यापारिक साम्राज्य दांव पर ! धोखाधड़ी मामले में होगी गवाही
वॉशिंगटन |
कई मामलों में घिरे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोमवार को धोखाधड़ी मामले में गवाही होनी है। इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का व्यापारिक साम्राज्य दांव पर लगा है। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटीया जेम्स ने यह मामला दर्ज कराया है और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से 25 करोड़ यूएस डॉलर का हर्जाना भरने और राज्य में व्यापार करने पर रोक की मांग की है।
डोनाल्ड ट्रंप पर लगे ये आरोप….
अटॉर्नी जनरल का आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप और अन्य सह-आरोपियों ने अपनी संपत्तियों की कीमत का गलत आकलन दर्शाकर कर्ज और इंश्योरेंस पॉलिसी का फायदा लिया। बीते महीने की शुरुआत में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई। इस मामले में ट्रंप और उनके दोनों बेटे आरोपी बनाए गए हैं। अब कोर्ट यह तय करेगा कि ट्रंप को इस मामले में जो फायदा हा है, उसके एवज में उन पर कितना जुर्माना लगाया जाए। अटॉर्नी जनरल ने ट्रंप पर गलत वित्तीय दस्तावेज बनाने, धोखाधड़ी की साजिश रचने और गलत फाइनेंशियल स्टेटमेंट जारी करने, बीमा में धोखाधड़ी और साजिश रचने जैसे आरोप भी लगाए हैं।
जज पर पक्षपात करने का आरोप.....
वहीं डोनाल्ड ट्रंप न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल और धोखाधड़ी मामले की सुनवाई कर रहे जज आर्थर एंगरोन पर हमले कर रहे हैं। ट्रंप का आरोप है कि जज एंगरोन पक्षपातपूर्ण तरीके से इन मामले पर सुनवाई कर रहे हैं और उन्होंने अपने बेटों को इस मामले में फंसाने का भी आरोप लगाया। ट्रंप ने जज एंगरोन को राजनीतिक पिछलग्गू बताया और आरोप लगाया कि वह सत्ताधारी डेमोक्रेट पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। बेटों को गवाही के लिए बुलाने पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा एंगरोन पागल है और बेहद खतरनाक भी। मेरे बच्चों को अकेला छोड़ दो एंगरोन, तुम कानूनी पेशे पर एक धब्बा हो। इस मामले में ट्रंप पर जज के स्टाफ के खिलाफ बयानबाजी करने के लिए पहले ही जुर्माना लग चुका है। इस मामले में ट्रंप के दोनों बेटों डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप की पहले ही गवाही हो चुकी है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन दुनियाभर में ऊंची रिहायशी इमारतों और ऑफिस के साथ ही लग्जरी होटल्स और गोल्फ कोर्स का प्रबंधन करती है।