अपने दो बच्चों का अपहरण कर हवाई अड्डे पहुंचा आरोपी, एयरपोर्ट पर की गोलाबारी, जलती हुई बोतलें भी फेंकी
बर्लिन । यूरोपीय देश जर्मनी में एक हमले के कारण कई हवाईउड़ानें रोक दी गई हैं। दरअसल, एक कार सवार व्यक्ति ने हवाईअड्डे में हवाई फायर कर दिया था। सुरक्षा की दृष्टि से हवाई उड़ानों को रोका गया है। हालांकि, हमले में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विदेश मीडिया रिपोर्ट ने संघीय पुलिस प्रवक्ता थॉमस गेरबर्ट के हवाले से बताया कि एक व्यक्ति हैम्बर्ग हवाईअड्डे के सुरक्षा चेक प्वाइंट्स को तोड़ते हुए टर्मिनल वन तक पहुंच गया। टर्मिनल वन के सामने एक युवक कार सहित पहुंच गया था। यहां कार सवार एक व्यक्ति ने हवाई फायरिंग की। आरोपी ने दो जलती बोतलें भी कार से बाहर फेंकी। हालांकि, गोलियां या जलती बोतलें किसी को लगी नहीं। सभी सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि कार में दो बच्चे थे। हमें आशंका थी कि कार सवार ने बच्चों को बंधक बनाया है। पुलिस जवान कार्रवाई कर ही रहे थे कि तब तक हमें एक कॉल आया। कॉल पर महिला ने बताया कि उसका पति उसके दो बच्चों को लेकर हवाईअड्डे की ओर निकला है। पति ने अपने ही बच्चे को बंधक बना लिया है।