शराब पार्टी के दौरान हुई झड़प में चौकीदार की हत्या
- पुलिस ने जेसीबी चालक व मुंशी को हिरासत में लिया
मीरजापुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। देहात कोतवाली अंतर्गत नगर के भरूहना स्थित निर्माणाधीन अस्पताल कैम्पस में शुक्रवार की देर रात शराब पार्टी के दौरान हुई झड़प में जेसीबी चालक व मुंशी ने चौकीदार की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शनिवार को बताया कि भरूहना के पास निर्माणाधीन अस्पताल में शुक्रवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे शराब पार्टी चल रही थी। उसी दौरान वहां कार्यरत मजदूर, जेसीबी चालक, मुंशी व चौकीदार के बीच आपस में झड़प हो गई। जेसीबी चालक व मुंशी ने झगड़े के दौरान चौकीदार के ऊपर प्रणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्कवाड, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जेसीबी चालक व मुंशी को हिरासत में ले लिया। प्रथमदृष्टया यह बात प्रकाश में आई कि सब लोग शराब पी रहे थे और इसके साक्ष्य भी मौके पर मिले हैं। मृतक के शव को मर्चूरी भेजने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।