बॉन्ड यील्ड में नरमी से ग्लोबल मार्केट में उत्साह, एशियाई बाजारों में भी तेजी जारी
नई दिल्ली, 03 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने से उत्साहित निवेशकों ने पिछले सत्र के दौरान बॉन्ड यील्ड में आई नरमी का भी जोरदार स्वागत किया। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में करीब 2 प्रतिशत तक की तेजी नजर आई। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान करीब 1.5 प्रतिशत कि मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुए। इसी तरह एशियाई बाजारों में भी आज तेजी का रुख बना हुआ है।
बॉन्ड यील्ड के स्तर में कमी आने के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में पिछले सत्र के दौरान जोरदार तेजी से बनी रही। डाउ जॉन्स करीब 500 अंक की उछाल हासिल करने में सफल रहा। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,315.44 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 232.72 अंक यानी 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,294 19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि अमेरिका में 10 सालों की बॉन्ड यील्ड में कल 27 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह 10 साल की अवधि वाला यूएस गिल्ट भी गिर कर 4.35 प्रतिशत के स्तर पर आ गया। इस गिरावट के कारण निवेशकों ने उत्साहित होकर पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में जमकर खरीदारी की। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजारों में भी पिछले सत्र के दौरान जबरदस्त तेजी बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 104.10 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,446.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 128.06 अंक यानी 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,060.69 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 220.33 अंक यानी 1.45 प्रतिशत उछल कर 15,143.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजार में भी आज उत्साह का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक सूचकांक निक्केई में आज छुट्टी होने के कारण कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी 109.50 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,333 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की उछाल के साथ 16,471.05 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,144.21 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफल रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स भी 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,362.77 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स आज 356.19 अंक यानी 2.07 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 17,586.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.03 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,418.48 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,817.28 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.74 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,031.92 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।