दहेज की वजह से विवाहिता की हत्या

दहेज की वजह से विवाहिता की हत्या

नवादा, 03 नवम्बर (हि.स.)। दहेज की बलिवेदी पर शुक्रवार को नवादा में एक और विवाहिता चढ़ गई। दहेज का बकाया रकम पूरा नहीं होने पर ससुराल पक्ष ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की घटना नवादा जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक दहेज के बकाया 10 हजार रुपये और अपाची बाइक को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था। दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर फरार हो गए। हत्या के बाद मृतका के मायके में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफ्फसिल थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नालंदा जिले के वेना थाना क्षेत्र के निवासी लख मोहन चौहान की पुत्री बिनीता कुमारी की शादी नवादा शहर के अकौना गांव के निवासी मोहन चौहान से चार माह पहले हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। लड़की की मां ने शादी में क्षमता के अनुसार उपहार स्वरूप गहना-जेवर और नगदी सहित लड़के वालों को दी थी। दहेज के बकाया 10 हजार और अपाची बाइक के लिए ससुराल जनों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था । अब उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद मृतका बिनीता की मां आनन फानन में अपने परिजनों और पड़ोसियों के साथ बेटी के ससुराल जब नवादा के अकौना गांव पहुंची, तो देखा कि शव रखा पड़ा है। और घर वाले सभी फरार हैं। इसके बाद तुरंत घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने गले में गहरा निशान उभरा दिखा। जिसके आधार पर प्रथम दृष्टया गला घोंट कर बिनीता की हत्या कर दिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। मृतका की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई गहै। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Skip to content