बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी, सड़क पर उतरे हजारों स्टूडेंट्स

बीएचयू में छात्रा से छेड़खानी, सड़क पर उतरे हजारों स्टूडेंट्स

वाराणसी। वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के परिसर में बुधवार देर रात अपने दोस्त के साथ घूम रही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक छात्रा से कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ की और उसे कथित रूप से निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बना लिया। इस घटना को लेकर सैकड़ों विद्यार्थियों ने गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल के सामने धरना- प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस घटना में बाहरी तत्व शामिल थे लिहाजा परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने घटना को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण- संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना अब संभव नहीं रहा। आईआईटी के जनसम्पर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों का विरोध प्रदर्शन अब भी जारी है और उन्होंने आज पूरी तरह से कक्षाओं का बहिष्कार किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि परिसर में सुरक्षा मुहैया करवाई जाए और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस सूत्रों मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने लंका थाने में दी तहरीर में बताया है कि बुधवार रात वह अपने आईआईटी छात्रावास से निकली थी और कुछ ही दूरी पर उसका एक दोस्त उसे मिल गया तथा दोनों कर्मन बाबा के मंदिर के पास पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया। पीड़िता ने बताया कि बदमाशों ने उसे उसके दोस्त से अलग कर दिया और फिर उसका मुंह दबा कर उसे कोने में ले गए और उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और फोटो खींचे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने करीब 15 मिनट तक उसे बंधक बनाए रखा और फिर वे उसका मोबाइल नम्बर लेकर भाग गए। लंका पुलिस ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 (स्त्री लज्जा भंग करना), 506 (धमकी देना) और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान की जा रही है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि बनारस में आईआईटी, बीएचयू की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है विश्वविद्यालय परिसर में, उस छात्रा के साथ जोर- जबर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गई है। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है।

Skip to content