अमृतसर हवाई अड्डे पर कस्टम ने पकड़ा 92 लाख रुपए कीमत का सोना
चंडीगढ़ (हिंस)। कस्टम विभाग ने बीते 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए अमृतसर हवाई अड्डे से करीब 92 लाख रुपए का सोना पकड़ा है। यह सोना दुबई से आने वाले यात्रियों की जांच के दौरान पकड़ा गया है। अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को दुबई से आई फ्लाइट में सवार यात्री से कस्टम विभाग ने 905.4 ग्राम सोने को जब्त किया था। सोमवार को अमृतसर एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने 593 ग्राम सोना पकड़ा। यह सोना भी दुबई की फ्लाइट से अमृतसर लाया गया था। कस्टम विभाग ने 29 अक्तूबर को 55.42 लाख रुपए का और सोमवार को कस्टम विभाग ने 36.5 लाख रुपए का सोना जब्त किया है।