यमुनानगर : प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार
यमुनानगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रतिबंधित 1656 नशीले कैप्सूल सहित बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से एक युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि दूसरे को रिमांड पर लिया गया है।
इंचार्ज बलराज ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा लेकर सुल्तानपुर बस स्टैंड के पास खड़े हैं। सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर सुल्तानपुर बस स्टैंड के पास दोनों बाइक सवार युवकों को पकड़ा। दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से प्रतिबंधित नशीले 1656 कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ में आरोपितों की पहचान गोलनी निवासी अमित व अंबाला के गगनहेड़ी निवासी अजय के रूप में हुई है। आरोपित अमित से 720 व आरोपित अजय से 936 कैप्सूल मिले हैं।