कोलकाता, 27 अक्टूबर (हि.स.) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बार फिर मच्छर जनित बीमारी डेंगू की वजह से एक चिकित्सक की जान चली गई है। उनका नाम अनिमेष मांझी बताया गया है। मूल रूप से बांकुड़ा के रहने वाले अनिमेष कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में ऑर्थोपेडिक में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे थे। कोलकाता में ही रहते थे। पिछले कई दिनों से सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द के लक्षणों से पीड़ित थे। उनकी डेंगू रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। एसएसकेएम अस्पताल में ही उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया है।
बताया गया है कि शुक्रवार सुबह दो बार एक के बाद एक हार्ट अटैक के बाद उनकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में डेंगू से मरने वालों की संख्या 70 के करीब पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब होने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि राज्य सरकार ने इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।