इंफाल ( हिंस ) । सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले में एक मोबाइल चेक पोस्ट पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक हस्त निर्मित हथियार और 25 गोला-बारूद बरामद किए गए। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि बीती रात इन दोनों ही युवकों को चेक पोस्ट पर रोका गया तथा उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान हथियार की बरामदगी के कारण उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस सिलसिले में आगे के कार्रवाई की जा रही है।