रजनीकांत - अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिर साथ आए, नई फिल्म का किया ऐलान
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद एक साथ काम करेंगे। अब रजनीकांत की नई फिल्म थलाइवर 170 दर्शकों के सामने आ रही है। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आएंगे। रजनीकांत ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 33 साल बाद मैं एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ थलाइवर 170 में काम करूंगा। लाइका प्रोडक्शंस की इस फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल करेंगे। मेरा दिल खुशी से उछल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलाइवर 170 असल जिंदगी की घटना से प्रेरित है । रजनीकांत एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत फिल्म हम, अंधा कानून और अटैक में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ के अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फासिल, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दशहरा विजयन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अरिरुद्ध रविचंद्र हैं । शाहरुख की सुपरहिट फिल्म जवान के लिए अरिरुद्ध ने ही संगीत तैयार किया था ।