चंडीगढ़ (हिंस)। राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने बुधवार को डीएसपी अजनाला के रीडर के तौर पर तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) राज कुमार को 17 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुये राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता बताया कि अमृतसर जिले के अजनाला कस्बे के निवासी मोहन सिंह की शिकायत पर डीएसपी अजनाला के रीडर एएसआई राज कुमार खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एएसआई राज कुमार ने उसे अपने दफ्तर में बुलाकर चोरी की सोने की कानों की वाली खरीदने की शिकायत मिलने की बात बताई और पुलिस मुकदमे से बचने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे ।