मैंने दस यहूदियों को मारा, इजराइली रक्षा बल ने जारी की हमास के आतंकी की फोन रिकॉर्डिंग
यरूशलम । इजराइल रक्षा बल ने एक फोन रिकॉर्डिंग जारी की है, जिसमें हमास के एक आतंकी को अपने घरवालों से बात करते हुए सुना गया। इस फोन कॉल में आतंकी अपने घरवालों से 10 यहूदियों को मारने का दावा करता है और उन्हें कुछ तस्वीरें भी भेजा है। हालांकि, आतंकी की पहचान गोपनीय रखा गया है। गाजा सीमा के पास किबुट्ज में यहूदी महिला की हत्या करने के बाद आतंकी ने उसके फोन से अपने घरवालों से बात की। अपने घरवालों को वह व्हाट्सएप में भेजे गए तस्वीरों को देखने के लिए कहता है। आतंकी ने कॉल पर कहा, देखो, कितनों को मैंने अपने हाथों से मार डाला। आपके बेटे ने यहुदियों को मारा। उसने अपने पिता से कहा, मैंने 10 लोगों को मार डाला। यह सुनकर उसके घरवाले उत्साहित हो गए। बेटे के इस काम पर उसके पिता ने गर्व से कहा, शाबाश मेरे बेटे । आतंकी की मां ने उसके सुरक्षित घर वापसी की कामना कर रही थी। तभी उसने कहा, यहां से वापस नहीं आया जाता है, या तो मौत होती है या फिर जीत मिलती है। उसने अपने घरवालों से तस्वीरें देखने को कहा, जिसे उसने भेजा था। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हगरी ने बताया कि इस रिकॉर्डिंग को यूएन सुरक्षा परिषद के सामने पेश किया गया है। वहीं दूसरी तरफ इजराइली अधिकारी ने यूएन महासचिव एंटोनियो गुतारेस के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने सात अक्तूबर को हुए हमले का जिम्मेदार फलस्तीन क्षेत्रों पर लगातार इजराइल का कब्जा जारी रखना को बताया था। गुतारेस के इस बयान के बाद यूएन में इजराइली राजदूत ने उनके इस्तीफे की मांग की है। सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों द्वारा हमले के बाद इजराइल ने भी इसका जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर कई हमले किए। इस दौरान जहां 1400 के करीब इजराइली नागरिकों की तो वहीं लगभग 5800 गाजा पट्टी में लोगों की मौत हो चुकी है।