बंधकों को रिहा करने के बाद ही अब बात होगी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की हमास को चेतावनी
यरूशलम । इजराइल हमास के बीज जारी अबतक लगभग 1400 इजराइली और पांच हजार के करीब फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। हमास आतंकियों ने करीब सैकड़ों इजराइली नगरिकों को बंधक बनाकर रखा है। इजराइल पर हमास के आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। हालांकि, सात अक्तूबर को इजराइल पर हुए हमले के बाद से ही अमेरिकी राष्टपति लगातार इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से संपर्क में है । उन्होंने अब इस संघर्ष पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि गाजा युद्धविराम पर अब कोई भी चर्चा तब होगी जब हमास के आतंकी बंधक बनाए गए इजराइली नागरिकों को रिहा करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हमें उन बंधकों को रिहा करना चाहिए और फिर हम बात कर सकते हैं। उनका यह बयान तब आया जब हमास ने दो इजराइली नागरिकों को रिहा करने की जानकारी दी । हमास ने शुक्रवार को जुडिथ और उनकी बेटी रानन को रिहा किया था। हमास द्वारा दक्षिणी इजराइल सीमा पार करके किबुट्ज समुदाय के शहरों में गोलीबारी करने के बाद सोमवार को इजराइल ने आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों की संख्या बढ़ाकर 222 बताया। इजराइली अधिकारी ने बताया कि हमास के आतंकियों ने अबतक 1400 के करीब इजराइली नागरिकों को मार दिया है। इसके जवाबी कार्यवाई में इजराइल ने गाजा में हमाई हमले किया, जिसमें करीबन 5000 लोगों मारे गए। इस संघर्ष के बीच अमेरिकी राष्टपति ने पोप फ्रांसिस से इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा, पोप और मैं एक ही विचार पर हैं। हम जो कर रहे हैं उसमें उनकी बहुत रूचि है। इस दौरान बाइडन ने इजराइल के समर्थन में अपनी गेम प्लान का भी जिक्र किया। जिसमें पोप की ओर से भी समर्थन दिया गया।