तिनसुकिया (हिंस)। जिले के दुलियाजान में दुखद घटना में आज बूढ़ी दिहिंग नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बामुन गांव के रंजीत दास के रूप में हुई है। यह घटना नदी के किनारे गायों को बांधने की कोशिश में हुई। वह नदी में डूब गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम ने काफी कोशिशों के बाद शव को पानी से निकला। इस सिलसिले में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई है।