बाली ( हिंस) । बजाली के सरूपेटा में व्यापारी का शव घायल अवस्था में बरामदगी को लेकर सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आज बताया कि परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है। मृतक की पहचान दिनेश बानिक्य के रूप में की गई है। बानिक्य का शव सोमवार की रात में सरूपेटा के बटुआ में घायल अवस्था में मिला था। सूचना मिलने पर परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले गए। लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । व्यक्ति के सिर के साथ- साथ शरीर के कई हिस्सों पर हथियार के चोट के स्पष्ट चिह्न थे। पुलिस ने मौके से उसकी बाइक बरामद कर ली है। बाइक के लिए हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के संबंध में बटुआ के रफीकुल अली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।