आईडीएफ का लेबनान के हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हमला, गाजा के आसपास लगातार सायरन की आवाजें
यरूशलम ।
इजराइली वायु सेना (आईएएफ) ने गोलीबारी के जवाब में लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों और सैन्य ढांचों पर हमला किया है। इस बात की जानकारी इजराइली वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है।
वायु सेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, थोड़ी देर पहले आईएएफ ने लेबनान में हिजबुल्लाह के आतंकी ठिकानों और सैन्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया है। सोमवार को इजराइली रक्षा बल ने बताया कि लेबनान सीमा पर मौजूद कई सैन्य पोस्ट गोलीबारी की चपेट में आ गया।
पोस्ट कर गोलीबारी की जानकारी दी
एक्स पर एक पोस्ट जारी करते हुए इजराइली वायु सेना (आईडीएफ) (आईडीएफ) ने बताया कि आईडीएफ टैंक की तरफ गोली दागे गए, जिसके जवाब में इजराइल की तरफ से भी गोलीबारी की गई। गाजा के आसपास सायरन चलाया गया। लगातार 10 दिनों से इजराइल पर हमास के आतंकी हमले कर रहे हैं ।
एक अन्य पोस्ट पर आईडीएफ ने शुरा काउंसिल के अध्यक्ष ओसामा मजिनि के मौत की जानकारी देते हुए बताया कि हवाईहमले के दौरान मजिनी की मौत हो गई। आईडीएफ के अनुसार मजिनी इजराइल के खिलाफ हमास के आतंकी गतिविधियों को निर्देशित करता था । इजराइल ने लेबनान से सटे क्षेत्रों में रह रहे लोगों से जगह खाली करने को कहा। सभी लोगों को फिलहाल राज्य वित्त पोष्त गेस्ट हाउस में रखा गया है ।
मीडिया सूत्रों के अनुसार लेबनान से सटे इजराइली क्षेत्र में छह एंटी टैंक गाइडेड मिलाइलें दागी गई, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई । इसके अलावा भी नौ रॉकेट और दागे गए, जिसमें फिलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है।