मशहूर एक्टर लियोर ने दीवार की आड़ में छिपकर बचाई जान
इजराइली वेब सीरीज फौडा के एक्टर लियोर रज को बमबारी के बीच अपनी जान बचाते देखा गया है। उनका यह वीडिया वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख फैंस उनके लिए काफी चिंतित हो रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लियोर रज अपने साथी के साथ दीवार की आड़ में छिपते दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में बम धमाकों की आवाज आ रही है और आसमान में रॉकेट भी नजर आ रहे हैं। दोनों बहुत डरे हुए हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बताया कि चाहे जो हो जाए, वो डरेंगे नहीं ।
एक्टर लियोर ने लिखा- मैं, जोहानन प्लेसनर और एवी इश्कारोफ साउथ की ओर गए और कैनन आर्म्स के लिए ब्रदर्स के कम्पैशन में शामिल हो गए। साउथ में रहने वालों की मदद के लिए सैकड़ों वॉलंटियर्स को अलग-अलग काम दिए गए हैं। हमें बमबारी वाले बुलेवार्ड से दो परिवारों को बचाने के लिए भेजा गया था। मेन बात ये है कि हम लोग बिल्कुल भी ना डरें। उनके इस वीडियो पर यूजर्स के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। लोग कमेंट कर इस बुरे वक्त से जल्द बाहर निकलने का हौसला भी दे रहे हैं।