चालू साल के आखिर में संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल के साथ बॉबी देओल आ रहे हैं और फिल्म के ट- जर से उनका स्वैग वायरल हो गया और दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र ने फिल्म यमला पगला दीवाना की फिल्म सीरीज और अपने में साथ काम किया है। इस बीच बॉबी देओल ने अपने 2 पर अपडेट दिया है। बॉबी देओल से बातचीत के दौरान पूछा कि यमला पगला दीवाना या अपने में दर्शकों ने देओल परिवार को साथ देखना पसंद किया। आगे ऐसा और देखने के क्या चांस हैं? इस पर बॉबी देओल कहते हैं, बेशक हम कोशिश तो यही कर रहे हैं कि अपने 2 बने और उस किस्म की फिल्में हम और करें सब साथ में मिलकर । अभी तो स्क्रिप्ट्स पर ही काम चल रहा है, स्क्रिप्ट जब अच्छी बनेगी तो फिर आगे बनाएंगे। मालूम हो कि साल 2023 में जहां धर्मेंद्र ने फिल्म रॉकी ओर रानी की प्रेम कहानी से दर्शकों का दिल जीता तो वहीं सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया |