आईडीएफ को पहले ही मिल गई थी हमले की खुफिया जानकारी, ये चूक पड़ी भारी; अब गाजा के लोगों को दी ये चेतावनी
तेल अवीव । इजराइली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को बीते शनिवार को हुए हमास के बर्बर हमले की पहले ही जानकारी मिल गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली सैन्य अधिकारियों ने गाजा पट्टी में चल रहीं हमास की संदिग्ध गतिविधियों को ड्रिल (अभ्यास) समझने की गलती की, जिसकी कीमत इजराइल के हजारों आम नागरिकों को चुकानी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ हेरजी हालेवी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच टेलीफोन पर इसे लेकर बात भी हुई थी। इजराइली मीडिया के अनुसार, इजराइली सेना के अधिकारियों के बीच हमास के हमले से कुछ घंटे पहले ही हमास के लड़ाकों की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई थी। इसे लेकर इजराइली सैन्य अधिकारी शनिवार की सुबह ही फिर से मिलने वाले थे लेकिन उससे पहले ही हमास के आतंकियों ने इजराइली इतिहास के सबसे बड़े हमलों में से एक को अंजाम दे दिया। हालांकि जब इन रिपोर्ट्स के बारे में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा संस्थानों की तरफ से ऐसी कोई खुफिया जानकारी नहीं दी गई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि उन्हें शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे हमले की सूचना दी गई, जिसके बाद पीएम तुरंत तेल अवीव स्थित सैन्य मुख्यालय पहुंचे और हालात का जायजा लिया। इजराइली सेना आईडीएफ ने गाजा पट्टी की सीमा पर सुरक्षा के लिए कैमरे, वॉच टावर, अत्याधुनिक सेंसर्स लगाए हुए थे लेकिन हमास के आतंकियों ने शनिवार की सुबह अप्रत्याशित हमले में सीमा की बाड़ को कई जगह बुलडोजर और विस्फोटकों से तबाह कर दिया ।