हमास-लेबनान के बाद सीरिया पर हवाई हमले इजराइल ने दो मुख्य हवाई अड्डों को बनाया निशाना
दमिश्क ।
इजराइल आतंकवादी ग्रुप के ठिकानों को चुन-चुन का खत्म करने में लगा है। हमास और लेबनान के बाद अब उसने सीरिया को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि सीरिया के घुसपैठ की खबरों के बीच इजराइल ने यहां के दो प्रमुख हवाई अड्डों की हवाई पट्टी को मिसाइलें दागकर ध्वस्त कर दिया।
ईरान के विदेश मंत्री के पहुंचने से पहले हमले - रिपोर्ट के अनुसार, दमिश्क और अलेप्पो शहरों के हवाई अड्डे को इजराइली सेना ने गुरुवार को उस समय निशाना बनाया, जब थोड़ी देर बाद ईरान के विदेश मंत्री का विमान सीरिया पहुंचने वाला था। ईरान के विदेश मंत्री के विमान को दमिश्क एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन इजराइली हवाई हमलों के बाद उनका विमान रास्ते से ही वापस ईरान लौट गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दिन में इजराइल ने मिस्र और गाजा को जोड़ने वाले रफाह क्रॉसिंग पर भी कई बार हवाई हमले किए। मिस्र इस रास्ते से ही गाजा में मानवीय सहायता भेज रहा है, जो फिलहाल बंद पड़ा है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सीरिया पर गुरुवार को हमला किया गय। सीरिया के दमिश्क और अलेप्पो हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया है। इन हमलों के चलते दोनों हवाई अड्डों की लैंडिंग स्ट्रिप ध्वस्त हो गई ।
इसके चलते यह दोनों सेवा से बाहर हो गए हैं। ताजा हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब हमास और इजराइल के बीच छठे दिन भी भारी गोलीबारी हुई। इससे पहले हमास के आतंकियों ने शनिवार को गाजा सीमा पार कर इजराइल में घुसकर 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे। बताया जा रहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजराइल का दौरा किया था । इसके कुछ घंटे बाद ही, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अपने सीरियाई समकक्ष बशर अल असद के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी और अरब तथा इस्लामी देशों से इजराइल का सामना करने में सहयोग करने का आह्वान किया था । हालांकि, सीरिया ने इन हमलों को इजराइल की एक चाल बताई है। उसका कहना है कि वह हमास से ध्यान भटकाने के लिए यह हमले कर रहा है। गौरतलब है, सीरिया और इजराइल के बीच दशकों से युद्ध चल रहा है। इस दौरान इजराइल ने अपने उत्तरी पड़ोसी पर सैकड़ों हवाई हमले किए हैं। मुख्य रूप से ईरान समर्थित बलों और लेबनानी हिजबुल्ला लड़ाकों के साथ-साथ सीरियाई सेना के ठिकानों को निशाना बनाया है। हमास ने बीते शनिवार को इजराइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी।