करीमगंज (हिंस) । करीमगंज के नयाबाड़ी में एक सनसनीखेज हत्या हुई । पत्नी की पिटाई से अजय नाथ नामक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना आज प्रकाश में आई । बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार रात की है। शिकायत के मुताबिक, पत्नी ने अपने पति की पत्थर से मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने उसकी पत्नी सुदीपा नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस वजह से हुई । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।