करीमगंज में भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ कई गिरफ्तार
करीमगंज (हिंस)। करीमगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में पुलिस ने आज बताया कि जिले के पथारकांदी बाजारीचेरा के आर नगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे ढाबों, दुकानों पर आईएमएफएल और अवैध शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री हो रही शराब जब्त किया गया। इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।