अमेरिका ने दो दिनों में दूसरा विमानवाहक पोत इजराइल भेजा, यूएसएस आइजनहावर भूमध्यसागर पहुंचा
अमेरिकी नौसेना के विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के पूर्वी भूमध्य सागर पहुंचने के बाद यूएसएस ड्वायट आइजनहावर विमानवाहक पोत भी भूमध्यसागर पहुंच चुका है। व्हाइट हाउस के प्रमुख अधिकारी जॉन किर्बी ने इस बात की जानकारी दी है । यूएसएस आइजनहावर विमानवाहक पोत भूमध्यसागर पहुंचा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जॉन किर्बी ने कहा, भूमध्य सागर में दूसरे विमानवाहक पोत की तैनाती को लेकर कोई परिचालन निर्णय नहीं लिया गया था । उन्होंने बताया कि यूएसएस ड्वायट आइजनहावर विमानवाहक पोत उस दिशा में जा रहा था ।
उन्होंने आगे कहा, जैसा कि आपको मालूम है, विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड फिलहाल भूमध्य सागर में है। वह पहुंचा था। ये विमानवाहक किसी भी संगठन, समूह, आतंकवादी नेटवर्क या इजराइल के प्रति शत्रुतापूर्वक इरादों को अंजाम देने के तरीकों के निवारक के उद्देश्य से वहां मौजूद है।
यूएसएस जॉर्ज वॉशिंगटन और एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स को तैनाती के लिए तैयार किए जाने के सवाल पर किर्बी ने कहा, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं आपको इस पर बात करने के लिए रक्षा विभाग के पास भेजूंगा। बता दूं कि आइजनहावर को इस क्षेत्र में तैनात करने के लिए लंबे समय से तैयार किया जा रहा था । इजराइल - हमास संघर्ष में अबतक इजराइल की तरफ से 1200 के करीब नागरिकों की मौत हो चुकी है। हमास के आतंकियों ने सैकड़ों के करीब इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है।