गुवाहाटी (हिंस) । गुवाहाटी के लुकबारी पुलिस आउटपोस्ट की टीम ने चोरी मामले में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान चोरी मामले में उदय दास (23, विजयनगर) दीपंकर दास (24, पलासबारी) और दीपक दास (22, पलासबारी) के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों चोरों के पास से दो बैग में भरकर रखी गई चोरी की सामग्री के अलावा नगद 50 हजार रुपए जब्त किया गया है।