क्रिकेट, स्काश सहित इन पांच खेलों को लॉस एंजिल्स ओलंपिक में मिल सकती है जगह
कोलंबो । श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा की चोट के लिए सर्जरी हुई है। इसी कारण वह विश्वकप से भी बाहर हैं। इसके अलावा वह एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे। हसरंगा ने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट प्रकाशित की है जिसमें उन्होंने अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है। इसमें हसरंगा ने कहा कि मेरी हैमस्ट्रिंग की सर्जरी सफल रही। इसमें प्रोफेसर हद्दाद और अस्पताल के कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है हालांकि सर्जरी के कारण मैं कुछ समय के लिए खेल से बाहर रहूंगा पर इसके बाद मैं अच्छी वापसी का प्रयास करूंगा। साथ ही कहा कि इस कठिन समय में सहायता और समर्थन के लिए मैं राष्ट्रीय फिजियो, श्रीलंका क्रिकेट, श्रीलंका मेडिकल पैनल, मेरे आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के प्रबंधन, श्याम इम्पेट और मेरी प्रबंधन टीम के विल क्विन के थिहान चंद्रमोहन के प्रयासों का आभारी हूं। मेरी सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी करने में आपका सहयोग सराहनीय है। साथ ही कहा कि विद्या और परिवार ने इस दौरान मेरा पूरा साथ दिया। हसरंगा ने अपनी सहायता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद भी दिया। श्रीलंका को इस विश्वकप में इस गेंदबाज की कमी खली है। उसे अबतक अपने दोनो ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।