क्रिकेट, स्काश सहित इन पांच खेलों को लॉस एंजिल्स ओलंपिक में मिल सकती है जगह
लंदन ।
साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट, स्क्वाश सहित इस पांच खेलों में शामिल किया जा सकता है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का फैसला 15 अक्टूबर को मुंबई में शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र में होने की संभावना है। क्रिकेट : क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईओसी इसे शामिल करने को उत्सुक है। इसका एक कारण इससे मिलने वाला भारी राजस्व भी । क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाकर आईओसी दक्षिण एशियाई दर्शकों को लुभाने के साथ प्रसारण करार से बड़ी रकम हासिल कर सकता है। ओलंपिक में क्रिकेट के प्रवेश से इस खेल की पहुंच बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी। भारत इस खेल का सबसे बड़ा बाजार है और 2028 सत्र में इसके शामिल होने के बाद देश में आईओसी प्रसारण सौदे का मूल्य काफी बढ़ जाएगा। इससे पहले ओलंपिक में क्रिकेट केवल एक बार खेला गया था। साल 1900 में पेरिस में इंग्लैंड और फ्रांस के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला हुआ था। ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं की स्पर्धा टी20 प्रारूप में होगी ।
स्क्वाश : स्क्वैश एक रैकेट खेल है जिसे 2 खिलाड़ी (या डबल्स के लिए चार खिलाड़ी) एक छोटी रबर गेंद से 4 दीवारों वाले कोर्ट में खेलते हैं।
फ्लैश फुटबॉल : फ्लैश फुटबॉल अमेरिकी फुटबॉल का एक प्रकार है। यहां खिलाड़ी गेंद के लिए आपस में नहीं खेलते बल्कि गेंद को डिफेंस कर दूसरे पार ले जाना होता है। प्रत्येक टीम में पांच खिलाड़ी होते हैं। इसका मैदान छोटा पर लंबा होता है ।
बेसबॉल - सॉफ्टबॉल : बेसबॉल 1846 में इंग्लैंड में सबसे पहले खेला गया था पर बाद में ये संयुक्त राज्य अमेरिका का नेशनल गेम बन गया। बेसबॉल तब उत्तरी अमेरिका, सेंट्रल और दक्षिण अमेरिका, केरेबिया और पूर्वी एशिया में काफी खेला जाता था। वहीं सॉफ्टबॉल एक बल्ले और गेंद का खेल है जो 10 खिलाड़ियों की 2 टीमों के बीच खेला जाता है। यह बेसबॉल से ही आया है । हालांकि इसमें एक प्रमुख अंतर है। सॉफ्टबॉल बेसबॉल से बड़े होते हैं और गेंद ओवरहैंड के बजाय अंडर हैंड फेंकी जाती है। यह छोटे मैदान पर खेला जाता है।
लैक्रोस : लैक्रोस एक टीम स्पोर्ट है जिसे लैक्रोस स्टिक और लैक्रोस गेंद के साथ खेला जाता है। इसकी शुरुआत उत्तरी अमेरिका में 12वीं शताब्दी में हुई थी ।