21 अक्तूबर को उम्मीद-ए-पाकिस्तान से इस्लामाबाद पहुंचेंगे नवाज नवाज शरीफ, शाही स्वागत की तैयारी
इस्लामाबाद |
पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ 21 अक्तूबर को चार साल के स्व-निर्वासन के बाद पाकिस्तान पहुंचेंगे। नवाज शरीफ 21 अक्तूबर को दुबई से पाकिस्तान के लिए एक चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरेंगे। नवाज शरीफ जिस हवाई जहाज से पाकिस्तान जाएंगे, उसे उम्मीद ए पाकिस्तान नाम दिया गया है और इसमें 150 यात्री सफर कर सकते हैं। 73 वर्षीय शरीफ जनवरी में होने वाले आगामी आम चुनाव में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज का नेतृत्व कर सकते हैं।
उमराह करने के बाद जाएंगे पाकिस्तान..
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवाज लंदन से पहले सऊदी अरब जाएंगे। जहां वह उमराह करेंगे। इस दौरान उनके कुछ सहयोगी भी साथ होंगे। इनमें नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी मियां नासिर जांजुआ, वकार अहमद, करीम यूसुफ और कई अन्य लोग भी साथ होंगे। सऊदी अरब के बाद नवाज शरीफ दुबई जाएंगे और वहां से 21 अक्तूबर को चार्टर्ड प्लेन के जरिए पाकिस्तान के लिए उड़ान भरेंगे। नवाज शरीफ दुबई से पहले इस्लामाबाद पहुंचेंगे। जहां से वह लाहौर जाएंगे। लाहौर के मीनार ए पाकिस्तान में नवाज शरीफ एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पाकिस्तान में नवाज शरीफ के स्वागत के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नवाज शरीफ की पाकिस्तान में शाही अंदाज में स्वागत करने की तैयारी है।
गिरफ्तारी की आशंका नहीं.
पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता इशाक डार और इरफान सिद्दीकी ने बताया कि नवाज शरीफ लंदन से सऊदी अरब के लिए निकल जाएंगे। इशाक डार ने बताया कि पाकिस्तान लौटने पर नवाज शरीफ की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि पहले ही कोर्ट से नवाज शरीफ की ट्रांजिट जमानत और सुरक्षात्मक जमानत ले ली जाएगी। डार ने कहा कि नवाज शरीफ सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करेंगे।
बता दें कि नवाज शरीफ साल 2019 से ही स्व-निर्वासन में लंदन में रह रहे हैं । अल- अजीजिया मिल्स केस में नवाज शरीफ को सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी। जेल में रहने के दौरान शरीफ की तबीयत बिगड़ गई थी। जिस पर लाहौर हाईकोर्ट ने इलाज के लिए नवाज शरीफ को विदेश जाने के लिए जमानत दे दी थी। उसके बाद से ही नवाज लंदन में हैं ।