हाकी खिलाड़ी अमित रोहिदास को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
भुवनेश्वर, (हि.स.) । केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास में एशियाई खेलो में हाकी में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य अमित रोहिदास से भेंट कर उन्हें बधाई दी। इस बारे में प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि एशियाई खेलों में अमित रोहिदास का प्रदर्शन काफी प्रशंसनीय था। उनकी सफलता से प्रेरणा लेकर आगामी दिनों में अनेक हाकी खिलाड़ी ओडिशा से पैदा होंगे तथा अपने प्रदर्शन से राज्य तथा देश को गौरवान्वित करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।