रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोम में इटली के अपने समकक्ष से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों और सैन्य हार्डवेयर के संयुक्त विकास के लिए औद्योगिक सहयोग पर चर्चा करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इटली और फ्रांस के दौरे पर रहेंगे । पहले चरण में राजनाथ सिंह रोम की यात्रा पर पहुंचे। उन्होंने यहां इटली के समकक्ष गुडो क्रिसेटो से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि इटली के रक्षा मंत्री क्रिसेटो के साथ गर्मजोशी भरी बैठक हुई। इस दौरान हमने रक्षा सहयोग से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें प्रशिक्षण, सूचना साझा करना और समुद्री सुरक्षा शामिल थे।' उन्होंने बताया कि भारत और इटली के बीच रक्षा सहयोग के एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए। हम अपनी रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। राजनाथ सिंह फ्रांस और इटली के दौरे पर इससे पहले, रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि फ्रांस और इटली के दौरे पर पहले चरण में राजनाथ सिंह रोम की यात्रा करेंगे। बता दें मार्च में इटली के प्रधानमंत्री के भारत दौरे के बाद से दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। साथ ही मंत्रालय ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नौ से 12 अक्तूबर तक इटली और फ्रांस के दौरें पर रहेंगे। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि राजनाथ सिंह पेरिस में फ्रांसीसी समकक्ष सेबेस्टियन लेकोर्नू के साथ पांचवें वार्षिक भारत-फ्रांस रक्षा संवाद में भाग लेंगे। जारी बयान के मुताबिक, भारत और फ्रांस ने हाल ही में रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण औद्योगिक सहयोग सहित गहरे और व्यापक द्विपक्षीय रक्षा संबंध हैं। अपनी यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रोम और पेरिस दोनों देशों में औद्योगिक सहयोग के संभावित अवसरों पर चर्चा करने के लिए रक्षा उद्योग के सीईओ और वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे। साथ ही जानकारों की माने तो डसॉल्ट एविएशन के अध्यक्ष और सीईओ एरिक ट्रैपियर भारत द्वारा राफेल विमान के 26 नौसैनिक वेरिएंट की प्रस्तावित खरीद के कई पहलुओं पर चर्चा करने के लिए दिल्ली का दौरा कर सकते हैं।