जान बचाने को बस भागते जा रहे थे, लोगों ने बयां की म्यूजिक फेस्ट पर हमास के हमले की दर्दनाक दास्तां
येरूशलम । फलस्तीन की आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल के विभिन्न इलाकों में किए गए हवाई हमले से 700 से अधिक इस्राइली नागरिकों की जान चली गई। वहीं हमास ने कई सारे लोगों को बंधक भी बना रखा है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। मीडिया ने हमले के दौरान लिए गए दर्जनों वीडियों की समीक्षा की, और जीवित बचे लोगों का साक्षात्कार भी किया। साक्षात्कार में स्थानीय नागरिक माया एल्पर ने उसस भयावाह दृश्य का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि वह पर्यावरण के प्रति जागरूक स्वयंसेवकों की टीम के साथ कचरा उठा रही थी। वहीं एक खुले हजारों की संख्या में लोग पार्क में आयोजित म्यूजिक फेस्ट में नाच-गा रहे थे। सुबह के करीब छह बजे के लगभग हवाई सायरन की आवाजों आने लगी, जिसे सुनकर 25 वर्षीय एल्पर भागते हुए अपनी कार में घुस गई। एल्पर ने बताया कि वह कार में बैठकर मुख्य सड़क की तरफ भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भीड़ की वजह से वह निकल नहीं पाई। अचानक से उसे एक पटाखे की आवाज सुनाई दी, जिससे सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते सड़क पर लाशे बिछ गई। उन्होंने कहा कि यह अबतक का सबसे दर्दनीय नोवा फेस्टिवल होगा, जिसे कोई नहीं भूल सकता है। एल्पर ने बताया कि उसने कई स्थानीय लोगों को अपनी कार में शरण दी थी। उनमें से एक की पत्नी की जान चली गई थी, तो वहीं एक लड़की के दोस्त की मौत हो गई थी। उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए कहा, हम कहीं भी सुरक्षित नहीं थे। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते गए, गोलियों और विस्फोट की आवाजें तेज हो रही थी। कुछ दूर जाने के बाद हम कार से बाहर निकलकर भागने लगे। तभी मुझे ऐसा लगा की गोली मेरे कान के पास से निकल गई। उन्होंने आगे कहा, मैं नहीं बता सकती कि आतंकियों में कितनी ऊर्जा थी। वह हमें इंसान के रूप में नहीं देख रहा था। टेल अवीव के निवासी अरीक नानी अपना 26वां जन्मदिन मनाने के लिए उत्सव में शामिल हुए थे। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, हम खुले मैदान में भाग रहे थे और छिप रहे थे। उस स्थिति में आप संभवतः खराब जगह पर हो सकते थे। इस उत्सव में शामिल कई लोगों को हमास के आतंकियों ने बंधक बना लिया है। उन्होंने इस्राइली सेना को धमकी दी है कि यदि फलस्तीन पर हमला किया गया तो वह उन सभी नागरिकों के साथ मारना शुरू कर देगा।