अभिनेत्री सनी लियोनी भले ही लम्बे समय से फिल्मी परदे से दूर रह रही हैं, लेकिन आज अचानक से वह चचाओं में आ गई। सनी की चर्चा उनके हालिया जारी हुए म्यूजिक वीडियो की वजह से खूब हो रही है, जिसमें उन्होंने माधुरी दीक्षित का हिट गीत मेरा पिया घर आया ओ रामजी को रीक्रिएट किया है। यह फिल्म याराना का गाना है, जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ ऋषि कपूर नजर आए थे। वर्ष 1995 में प्रदर्शित हुई यह फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी, क्योंकि इससे पहले इसी विषय पर बनी मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ की फिल्म अग्निसाक्षी आ चुकी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। वैसे माधुरी दीक्षित ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फैंस में उनको लेकर जबरदस्त क्रेज दिखता था। माधुरी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के साथ डांसिंग स्किल से लोगों के दिलों में बस गई थीं।