विराट को मिला खास पदक

विराट को मिला खास पदक

चेन्नई । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने विश्वकप के पहले ही मुकाबले में 85 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी के बाद विराट कोहली को एक खास पदक मिला ये पदक उन्हें शानदार फिल्डिंग करते हुए एक कैच पकड़ने कारण मिला क्योंकि इसी के साथ ही वह विश्वकप में सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इसके बाद उन्होंने पदक को दांत से काटकर जश्न भी मनाया। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसको लेकर ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो भी साझा किया है। इससे कोच राहुल द्रविड़ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हम बेहतरीन फील्डिंग के लिए ये पदक देने जा रहे हैं। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सहित टीम के अन्य खिलाड़ी जश्न मनाते लगते हैं। वहीं फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा यह पदक सबसे अच्छे फील्डर को दिया जाएगा। श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन फील्डिंग की और 2 कैच भी पकड़े हैं पर विराट स्वयं बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही पूरी टीम का भी उत्साह बढ़ाते हैं। ऐसे में यह पुरस्कार विराट को दिया जाता है। वहीं विराट अपना नाम सुनते ही दोनों हाथ उठाकर टी दिलीप के पास आते हैं और कोच से कहते हैं कि उन्हें पदक पहनाओ। कोहली पदक को दांत से काटकर जश्न भी मनाते हैं और पूरी टीम जोर-जोर से ताली बजाती है। इस मैच में विराट ने शानदार पारी खेलने के साथ ही स्लिप में डाइव लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा था। इसके अलावा उन्होंने एक और कैच एडम जंपा का भी पकड़ा। विराट ने एकदिवसीय विश्व कप में फील्डर के तौर पर अब तक 16 कैच पकड़े हैं। इस प्रकार वह सबसे अधिक कैच के मामले में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इसी के साथ ही पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले का रिकार्ड तोड़ा है। कुंबले ने विश्वकप में 14 कैच लपके. इसके अलावा कपिल देव व सचिन तेंदुलकर ने 12-12 कैच जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन व वीरेंद्र सहवाग ने 11-11 कैच लिए थे।

Skip to content