गुवाहाटी (हि.स.)। बाढ़ प्रभावित राज्य सिक्किम में फंसे असम के छात्रों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है । सभी छात्रों को गृह राज्य वापस लाया गया है। सोमवार को सिक्किम पहुंचने पर इन छात्रों का स्वागत राज्य शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने किया। दरअसल, असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा की घोषणा के बाद सिक्किम के रोंगपो और मजीतार इलाकों में फंसे करीब 160 छात्रों को निकालने के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। असम राज्य परिवहन निगम (एएसटीसी) की छह बसों से 130 छात्र गुवाहाटी पहुंच गए। बताया गया कि अधिकांश छात्र सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत थे । असम शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने सोमवार को सुबह सिक्किम से लाए गए छात्रों का स्वागत किया। राज्य सरकार के नेतृत्व में चलाए गए बचाव अभियान में करीब 130 छात्रों को निकाला गया। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से पूरे बचाव मिशन की निगरानी की।