अनिल अंबानी की रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को जीएसटी डिपार्टमेंट ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, अब करना होगा 922.58 करोड़ का भुगतान
नई दिल्ली। उद्योगपति अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी को जीएसटी डिपार्टमेंट की ओर से 922.58 करोड़ रुपये की कुल वैल्यू के कई कारण बताओ नोटिस मिले हैं। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी रिलायंस कैपिटल की सहायक कंपनी है। सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कंपनी को कुल चार कारण बताओ नोटिस मिले हैं। इसमें एक नोटिस 478.84 करोड़ रुपये, 359.70 करोड़ रुपये, 78.66 करोड़ रुपये और चौथा 5.38 करोड़ रुपये का है। ये नोटिस कंपनी के कारोबार जैसे री- इंश्योरेंस और को-इंश्योरेंस को लेकर है।
रिलायंस कैपिटल के नतीजों पर दिख सकता है असर टैक्स एक्सपर्ट के अनुसार, आरजीआईसी के ऑडीटर्स को नोटिस में दर्ज राशि को 30 सितंबर के नतीजों में आकस्मिक देनदारी के रूप में दिखाना होगा ।
आरजीआईसी, रिलायंस कैपिटल का हिस्सा है। कंपनी एनसीएलटी के माध्यम से ऋण समाधान प्रक्रिया से गुजर रहा है। रिलायंस कैपिटल की कुल वैल्यू में आरजीआईसी की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। कब मिला ये नोटिस जानकारी के मुताबिक, आरजीआईसी को 28 सितंबर को 478.84 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। ये नोटिस री-इंश्योरेंस पर कमीशन को लेकर है । जीएसटी के नोटिस जारी करने वाली एजेंसी डीजीजीआई का कहना है कि री- इंश्योरेंस पर कमाया गया कमीशन कंपनी की आय का हिस्सा है। इस कारण कंपनी को इस पर जीएसटी देना होगा ।
ऐसा 359.70 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस को - इंश्योरेंस को लेकर मिला है। तीसरा नोटिस आईटीसी को लेकर है । यह करीब 78.66 करोड़ रुपये का है। चौथा नोटिस जीएसटी के नॉन पेमेंट को लेकर है जो कि करीब 5.38 करोड़ रुपये का है।