लहूलुहान पंचायत : केंद्रीय मंत्री पर हमला तृणमूल नेता की पीट-पीटकर हत्या
कोलकाता (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में गत आठ जून को पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही लगातार हिंसा का दौर जारी है। जिस दिन से नामांकन शुरू हो यानी 9 जून से ही हर रोज राज्य भर से हमले हंगामे की सैकड़ों घटनाएं सामने आ रही
हैं। पंचायत चुनाव की हिंसा में अब तक पांच लोगों को मौत हत्या हो है जबकि माकपा, कांग्रेस और भाजपा के नामांकन दाखिल कर चुके उम्मीदवार घर छोड़कर दूसरी
जगह रहने को
मजबूर हैं। शनिवार को भी सुबह से ही वही दृश्य सामने
आने लगे। सबसे
पहले समय केंद्रीय
गृह राज्यमंत्री निशिथ
प्रमाणिक को निशाना
बनाकर उनके
काफिले पर हमला किया गया। इस
हमले के आरोप राज्य के मंत्री उदयन गुहा और उनके समर्थकों पर लगे हैं।