आलोपति माजर चर मंडल कांग्रेस की पूर्ण समिति का गठन
नगरबेड़ा (निसं)। बरपेटा जिले के मंदिया ब्लॉक कांग्रेस के तहत आलोपति माजर चर मंडल कांग्रेस की पूर्ण समिति के गठन की प्रक्रिया आज औपचारिक रूप से पूरी हो गई। आलोपति माजर चर मंडल कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष नूर मोहम्मद अली की अध्यक्षता में आलोपति माजर चर स्थित बाजार की प्रबंध समिति के कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में महासचिव आबुल बासार अंसारी ने बैठक का उद्देश्य बताया। नवगठित पूर्ण समिति जिसमें सात सदस्यीय जूरी द्वारा गठित किया गया समिति शामिल है जिसमें आठ उपाध्यक्ष, आठ सचिव, छह सहायक सचिव, एक कोषाध्यक्ष, छ: प्रचार सचिव, सात आयोजन सचिव और तीन कार्यालय सचिव शामिल हैं। सभा में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के महासचिव नजरुल इस्लाम, मंदिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अली अकबर अहमद, मंदिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सिद्दीक अली सिकदार, मंदिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव जेहरुल इस्लाम, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता खलीलुर रहमान, नौशाद अली बेपारी, पूर्व पंचायत अध्यक्ष साबेद अली अहमद, ताजिम उद्दीन अहमद, बरपेटा जिला कांग्रेस समिति के कार्यकारी सदस्य सौकातुल इसलाम उपस्थित रहे। सभा में आने वाले निर्वाचन रणनीति के बारे में बिस्तार आलोचना हुई। सभा में पंचायत का भारी संख्या में कांग्रेस कर्मी मौजूद रहे।