टाउन मौजा में रेलवे की जमीन से 20 मार्च
बेदखली अभियान
करीमगंज (हि.स.)। करीमगंज टाउन मौजा के ब्लॉक-9 भाग-5 के अंतर्गत रेलवे की भूमि पर किये गये अवैध कब्जा को आगामी 20 मार्च को खाली कराएा जाएगा। लमडिंग कार्यालय के मंडल रेल प्रबंधक (कार्य) संपदा अधिकारी की ओर से जारी एक परिपत्र में यह जानकारी दी गई है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि रेलवे विभाग से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के परामर्श से 20 मार्च को रेलवे संबंधित भूमि से अवैध कब्जा मुक्त कराने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने करीमगंज अंचल अधिकारी अंतरा सेन और कार्यपालक मजिस्ट्रेट विक्रम चशा को इस कब्जा विरोधी अभियान के दौरान कानून व्यवस्था की निगरानी करने की जिम्मेदारी दी है।