गुवाहटी (नसं)। फैंसी बाजार के विभिन्न मंदिरों में शीतला पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थानी मान्यता एवं परंपरा के अनुसार शीतला माता को ठंडे खाद्य पदार्थों का भोग लगाया जाता है। जिसमें गुलगुले, राबड़ी, मीठी निमकी, मीठा चावल, दही आदि का भोग लगा के बच्चों की सलामती की मन्नत मांगी जाती है। मान्यता के अनुसार बच्चों को चेचक से रक्षा करने के लिए शीतला पूजा विशेष रूप से की जाती है। फैंसी बाजार के सीताराम ठाकुरबाड़ी, गोविंद देव ठाकुरबाड़ी, आठगांव गणेश मंदिर,चाभीपुल राम जानकी मंदिर, आर्य नगर शिव शीतला हनुमान मंदिर में महिलाओं एवं बच्चों की काफी भीड़ देखी गई। सभी ने ठंडे और बासी खाद्य पदार्थों से शीतला माता की पूजा की।