65 प्रतिशत आरक्षण के दायरे को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद का धरना-प्रदर्शन

गोपालगंज (हिंस ) । पूरे देश में जातीय जनगणना कराने तथा 65 प्रतिशत आरक्षण के दायरे को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर जिला राजद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौक पर जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में एकदिवसीय धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष ने भाजपा और नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आरएसएस की गोद में खेल रहे हैं और उसी के इशारे पर आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जातीय जनगणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया था परंतु राज्य सरकार के नकारात्मक रवैया और न्यायालय में सही तरीके से अपना पक्ष नहीं रखने के कारण कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया था। यदि इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कर लिया गया होता तो न्यायिक प्रक्रिया पर स्वतः रोक लग जाती। धरना एक वसाय धरना को संबोधित करते हुए राजद के हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता व प्रदेश महासचिव अब्दुल सत्तार मुन्ना ने कहा कि भाजपा शुरू से ही जातीय जनगणना के खिलाफ रही है। तेजस्वी यादव के प्रयास से बिहार में जातीय जनगणना को अंजाम तक पहुंचाया गया । अब इस जनगणना को पूरे देश में कराये बिना पिछड़े समाज को उसका हक और अधिकार नहीं मिल सकता। धरना समाप्ति के बाद राजद के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जिसमे पूरे देश में जातिय जनगणना कराने तथा 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में डालने की मांग की गई है। धरना का संचालन राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो ने किया ।

65 प्रतिशत आरक्षण के दायरे को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद का धरना-प्रदर्शन
Skip to content