गुवाहाटी, 22 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की पलटन बाजार पुलिस ने हेरोइन की तस्करी मामले में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दिगंत बोरा ने बुधवार को दी।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पलटन बाजार पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान नूरुद्दीन (18, ग्वालपाड़ा) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित उलुबाड़ी इलाके में रहता था। गिरफ्तार आरोपित के पास 62.50 ग्राम हेरोइन जब्त किया गया। वहीं, पुलिस ने आरोपित के पास से एक स्कूटी (एएस-01एफएल-6966) को भी जब्त किया।
नूरुद्दीन को पुलिस ने केसी पटवारी रोड स्थित प्राग न्यूज के बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज का गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर से सदन पूछताछ कर रही है।