लखीमपुर (हिंस) । लखीमपुर जिले लामारा पुलिस थाने के तहत बलियानी गांव के एक व्यक्ति पर अपने नाबालिग बेटे को पड़ोसी राज्य अरुणाचल प्रदेश में बेचने का आरोप लगा है। शख्स का नाम द्विपज्योति गोगोई है । गोगोई द्वारा अपने नाबालिग बेटे माहिम गोगोई को 30 हजार रुपए में बेचने की शिकायत मिलने के बाद से गांव का गार्ड उस व्यक्ति पर कड़ी नजर रख रहा था । सोमवार शाम को वह अरुणाचल से घर लौटा और मंगलवार सुबह अपनी पत्नी को अरुणाचल ले जाने की कोशिश की । इस संबंध में सूचना मिलने बाद गांव के गार्ड ने स्थानीय लोगों की मदद से मंगलवार सुबह व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। बाद में जनता और गांव के गार्डों ने उस व्यक्ति को ग्राम सुरक्षा बल के अध्यक्ष उमाकांत बरुवा के हवाले कर दिया । घिलामारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।