रोहतक (हिंस) । हरियाणा विधानसभा चुनाव के आए नतीजो को लेकर जयहिंद सेना प्रमुख नवीन ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में पढ़े-लिखे बेरोजगारों का अहम योगदान है और अब 25 हजार ज्वाइनिंग करवाकर ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शपथ ले, क्योंकि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से वायदा किया था कि वह युवाओं को ज्वाईनिंग करवा कर ही शपथ लेगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर हार का ठिकरा फोडने को लेकर कहा कि ईवीएम बेवफा नहीं है, खुर्द की बैटरी चार्ज नहीं थी, इसलिए ईवीएम पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। जनता ने जो अपना मेंडेट दिया है वह सभी को स्वीकार होना चाहिए । हार-जीत तो चलती रहती है। हारने वाले जनता के लिए संघर्ष करे और जितने वाले जनता की सेवा करे, क्युकी पांच महीने संघर्ष करने से सरकार नहीं आती पांच साल संघर्ष करना पड़ता है। जनता बहुत समझदार हो चुकी है। विधानसभा चुनाव में बडे बडे दिगजों के हार जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत से परिवार जो पुश्तो से राजनीति कर आ रहे है, जनता ने वोट की चोट से उन्हें हराया है और एक अच्छी बात यही भी हुई है कि जनता ने बहुत से नौजवानों को भी जीता कर विधानसभा में भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा जनता ने परिवारवाद की राजनीति को खत्म कर दिया है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व नायाब सिंह सैनी से अपील की कि जिस तरह से चुनाव में कांग्रेस ने ब्राहमण समाज से डिप्टी सीएम बनाने की बात कही थी, उसी तरह भाजपा को भी एक ब्राहमण डिप्टी सीएम बनाना चाहिए, क्योकि आठ सीटो पर ब्राहमण समाज के लोग जीते है और जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उनका उतना हक तो मिलना चाहिए।