
गुवाहाटी (हि.स.) । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य में अत्याधुनिक सैटेलाइट नेटवर्क स्थापित करने के लिए एक बड़ी योजना का एलान किया है, जो रियल-टाइम निगरानी और प्रशासनिक कार्यों में मदद करेगा। असम विधानसभा में बजट 2025 पर चर्चा के दौरान मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने बताया कि 4-5 सैटेलाइट जल्द ही प्रक्षेपित किए जाएंगे। प्रत्येक सैटेलाइट की लागत लगभग 60-70 करोड़ रुपए होगी । यह प्रणाली बाढ़ पूर्वानुमान, आपदा प्रबंधन, अवैध अनुप्रवेश व नशीले पदार्थों की तस्करी पर नजर रखने, वन्यजीव संरक्षण और बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता करेगी। डॉ शर्मा ने बताया कि असम सरकार इस 350 करोड़ रुपए की परियोजना को साकार करने के लिए आईएन – स्पेसई (इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन और ऑथराइजेशन सेंटर) के साथ बातचीत कर रही है । इस सैटेलाइट प्रणाली से शासन व्यवस्था अधिक प्रभावी और तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनेगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने असम को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए इसरो ( भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के सहयोग से एक असम-विशिष्ट सैटेलाइट लॉन्च करने की घोषणा की। यह सैटेलाइट बाढ़ की भविष्यवाणी, सीमा प्रबंधन और कृषि क्षेत्र को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
