कछार (हिंस)। सिलचर में 10 करोड़ रुपए मूल्य की याबा टैबलेट के साथ पांच तस्करों को सुरक्षा बलों ने आज गिरफ्तार कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कछार पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया। अभियान में सिलचर के चलछपरा इलाके से 10 करोड़ रुपए मूल्य की याबा टैबलेट लेकर पड़ोसी राज्य से आ रहे एक वाहन को जब्त किया गया। इस सिलसिले में पांच लोगों को पकड़ा गया है। आगे की जांच जारी है। इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने आज सोशल मीडिया के जरिए दी ।