होली पर्व : वाराणसी में सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर

होली पर्व : वाराणसी में सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर
होली पर्व : वाराणसी में सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर

वाराणसी (हिंस) । आगामी होली पर्व और वर्तमान में चल रहे रमजान माह को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस कार्यालय बाबतपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपायुक्त (गोमती जोन) प्रमोद कुमार एवं अपर पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल ने की। बैठक में गोमती जोन के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं हल्का प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में सम्मानित नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठकें आयोजित करेंगे, जिससे सामुदायिक सहयोग से शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। किसी भी नई प्रथा या परम्परा की शुरुआत न करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि संभावित विवादों से बचा जा सके । प्रत्येक होलिका दहन स्थल का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा और वहां वालंटियर्स की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पूर्व की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाएगी।पुलिस बल के साथ सक्रिय गश्त की जाएगी, वहीं चिन्हित स्थानों एवं अंतरजनपदीय बॉर्डरों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व में उपद्रव फैलाने वालों एवं अन्य असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें शराब की दुकानों की जांच करेंगी, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। डीजे संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमों की जानकारी दी जाएगी और गाइडलाइंस का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त पिंडरा, प्रशिक्षु सहायक पुलिस आयुक्त (थाना कपसेठी) एवं जोन के सभी थाना प्रभारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

होली पर्व : वाराणसी में सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर
होली पर्व : वाराणसी में सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी, आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर