होजाई : श्री श्याम समागम संपन्न

होजाई निसं)। कलयुग के राजा खाटू नरेश, प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश, कलयुग के राजा खाटू नरेश… । श्याम बाबा के मनमोहक रूप का ऐसा संगीतमय वर्णन हो तो भला कौन भक्त भक्ति में डूबे बिना रह सकता है। साथ में तालियों की ध्वनि और बाबा के जयकारे। कुछ ऐसा ही नजारा था होजाई स्थित जुगल किशोर केडिया स्मृति भवन में सांवरिया भक्त मंडल होजाई के बैनर तले व मोर परिवार के सहयोग से नए साल के प्रथम दिन श्याम प्रेमियों द्वारा श्री श्याम समागम का भव्य आयोजन हुआ। दोपहर बाद तय समय पर शुरू हुए समागम को लेकर पहले से ही कुछ नियम अपेक्षित थे। ऐसे में भक्तों ने भी इसको मानने से परहेज नहीं किया। इस अवसर पर बाबा श्याम का दरबार सजाया गया, वही पूरा माहौल श्याम में हो गए । शिवसागर से पवन अग्रवाल के नेतृत्व में आए समागम आराधकों के दल ने गणेश वंदना से शुरुआत की। एक के बाद एक 31 संगीतमय भजनों की लड़ियां पिरोते हुए श्री श्याम वंदना से समागम का समापन हुआ । दल में शामिल शकुंतला अग्रवाल, प्रतिभा लड्ढा उपस्थित थे। आरती के बाद उपस्थित सभी भक्तों ने मोरछड़ी से आशीर्वाद लिया। वहीं सभी भक्तों को मोतियों की माला पहनाकर, समागम में स्वागत किया गया व श्याम रसोई के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।।

होजाई : श्री श्याम समागम संपन्न
Skip to content